मुजफ्फर नगर, अगस्त 26 -- गऊशाला मोहल्ले सहित आसपास की कॉलोनियों में करीब 25 हजार की आबादी निवास करती है, लेकिन शहर की ल के लिए बनी टंकी के पास ही कूढ़ा डाल दिया जाता है, जिस कारण गंदगी का ढ़ेर लगने से आसपास का वातावरण दूषित हो रहा है। गंदगी फैलने से लोग गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। गऊशाला रोड़ पर मौजूद काली माता मंदिर पर हर वर्ष मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें हजारों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते है, लेकिन यहां सुविधाएं नदारद रहती है। मुख्य मार्गों पर जर्जर विद्युत लाइन के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, तेज हवा चलने पर विद्युत आपूर्ति घंटो के लिए ठप हो जाती है। जर्जर विद्युत लाइन बदले जाने को लेकर स्थानीय लोग बिजली विभाग को कई बार शिकायत कर चुके है। वहीं लोगों का कहना है की मुख्य नाले में आसपास के क्षेत्र ...