मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 29 -- शहर के व्यस्ततम बाजारों में शुमार घासमंडी आज समस्याओं से जूझ रही है। कभी खरीददारों की चहल-पहल से गुलजार रहने वाली यह मंडी अब गंदगी, जाम और अव्यवस्था के कारण लोगों की परेशानी का सबब बन चुकी है। दुकानदारों से लेकर स्थानीय निवासियों तक, हर कोई प्रशासन की उदासीनता पर सवाल उठा रहा है। सबसे बड़ी समस्या है नालों की सफाई न होना। महीनों से नालों की ठीक से सफाई नहीं की गई, जिससे उनमें कचरा और गंदा पानी जमा हो गया है। जगह-जगह बदबू फैल रही है और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। दुकानदारों का कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद सफाई कर्मी नियमित रूप से नहीं आते। बरसात के दिनों में स्थिति और भी भयावह हो जाती है जब नाले उफन कर सड़कों तक गंदा पानी फैला देते हैं। दूसरी बड़ी दिक्कत है अतिक्रमण और जाम की समस्या। दुकानों के आगे ठ...