मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 19 -- दीपावली के पावन पर्व ने मुजफ्फरनगर में मानो कुबेर का खजाना ही खोल दिया हो। बाजारों में रौनक, दुकानों पर भीड़ और ग्राहकों के चेहरे पर मुस्कान है। इस बार का दीपोत्सव व्यापारियों के लिए सौगात बनकर आया है। शहर के प्रमुख बाजारों में करोड़ों रुपये का कारोबार हुआ है, जिससे व्यापारी गदगद हैं। शहर के सर्राफा बाजार में इस बार कुछ अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है। ग्राहकों की भीड़ के कारण कई दुकानों पर संभाल पाना मुश्किल हो गया। आभूषण विक्रेताओं ने बताया कि इस बार सोने और चांदी के आभूषणों पर विशेष छूट और आकर्षक ऑफर्स दिए गए है, जिसका लाभ ग्राहकों ने खूब उठाया है। महिलाओं में खासतौर पर सोने की चूड़ियां, मंगलसूत्र, झुमके और चांदी की पायल व बर्तन खरीदने का उत्साह देखा गया है। सोने की बढ़ती कीमत के कारण कम वजन के आभूषण ग्राहक ...