मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 19 -- मीरापुर में दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग पर मीरापुर-खतौली मार्ग को जोड़ने वाला थाना चौराहा आजकल नगर पंचायत की लापरवाही से कूड़े व गंदगी के ढ़ेर से अपनी पहचान बना रहा है। सड़क किनारे फैली गंदगी ,कूड़े के ढ़ेर, उसे इधर उधर बिखेरते आवारा कुत्ते मीरापुरवासियों व राहगीरों को बीमारी बांट रहे है।प्रतिदिन हजारों स्कूली बच्चों को इसी बदबूदार सड़क से होकर गुजरना पड़ता है।वहीं खतौली,मुजफ्फरनगर व बिजनौर,मेरठ व दिल्ली जाने के लिए यहां से बसों में सवार होने वालें लोगों को भी इस बदबूदार गंदगी का दंश झेलना पड़ता है।लोगों का कहना है कि नगर पंचायत के कर्मचारी ही यहाँ कूड़ा डालते है।जिससे यहां गंदगी का अंबार लगा रहता है।सैकड़ो बार शिकायत के बाद भी नगर पंचायत कोई सुनवाई नही कर रही।जिससे लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।आसपास के दुकानदारों...