मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 15 -- शहर में तेजी से बसती कॉलोनियों की सूची में शामिल नाज कॉलोनी आज विकास के मोर्चे पर सबसे पीछे खड़ी नजर आ रही है। यह कॉलोनी न सिर्फ गंदगी और जलभराव जैसी समस्याओं से जूझ रही है, बल्कि यहां सड़क, नाली, पानी और पथ प्रकाश जैसी बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है। स्थानीय निवासी वर्षों से इन समस्याओं की ओर प्रशासन का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं, लेकिन अब तक स्थिति जस की तस बनी हुई है। कॉलोनी की सड़कों की हालत बेहद खराब है। मुख्य मार्ग पूरी तरह से कच्चा है, और जगह-जगह गड्ढे व ऊबड़-खाबड़ सतह के कारण आमजन को आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बरसात के मौसम में तो यह सड़क तालाब में तब्दील हो जाती है। कीचड़ और जलभराव से राहगीरों को फिसलने का खतरा बना रहता है, वहीं स्कूल जाने वाले बच्चों और वृद्धों के लिए यह स्थित...