मुजफ्फर नगर, नवम्बर 16 -- खतौली से बुढ़ाना की ओर जाने वाले मार्ग के किनारे रह रहे लोग और राहगीर पालिका की लापरवाही का दंश झेल रहे हैं। सड़क किनारे फैली गंदगी,धूल, मिट्टी के अलावा कूड़े के लगे ढ़ेर लोगों में बीमारी बांट रहे हैं। इस मार्ग पर पांच स्कूल भी है स्कूल जाने वाले बच्चे इसी मार्ग से होते हुए निकलते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर जो गंदगी होती है उसको सफाई कर्मचारी उठा तो लेते हैं लेकिन धूल मिट्टी होने से परेशानी उठानी पड़ती है। बुढ़ाना मार्ग की सबसे बड़ी समस्या साफ-सफाई की बुढाना रोड पर किसानों के एग्र्रीकल्चर उपकरण बनाने का बड़ा कारोबार होता है। करीब एक किलोमीटर तक सड़क किनारे उपकरण बनाने के कारखाने लगे हुए हैं जो हैरो टीलर के अलावा अन्य लोहे का सामान भी सड़क किनारे रख देते हैं जिससे सड़क पर हुए अतिक्रमण से लोगों को परे...