मुजफ्फर नगर, मई 25 -- शहर की ह्दयस्थली शिवचौक क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक थोक व रिटेल खरीदारी की की करीब डेढ़ हजार दुकानें हैं। वहीं, भगतसिंह रोड, शिवचौक से नॉवल्टी चौक व मीनाक्षी चौक क्षेत्र में भी सात सौ से अधिक दुकानें हैं। इन सभी मार्केट्स में प्रतिदिन चार करोड़ से अधिक का कारोबार होता है। इस क्षेत्र में तीन क्लीनिक, एक नेत्र चिकित्सालय और दो हॉस्पिटल भी हैं। करीब पांच माह से प्रशासन ने जाम का हवाला देते हुए इस क्षेत्र में ई-रिक्शाओं का संचालन प्रतिबंधित कर रखा है। इसके चलते माल लाने-ले जाने के लिए साधन न मिलने से ग्राहक भी इस क्षेत्र से अन्य मार्केट्स का रुख कर रहे हैं, जिससे इन मार्केट्स में कारोबार मंदा पड़ रहा है। जनपद में वर्तमान में 6,600 ई-रिक्शाएं पंजीकृत हैं, जबकि अवैध ई-रिक्शाओं की तादाद दस हजार से अधिक मानी जाती है। इनमें ...