मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 8 -- अवध विहार कॉलोनी के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हो रहे हैं। क्षेत्र में मुख्य सड़क और नाले का निर्माण नहीं होने के कारण बरसात के दिनों में गलियों में जलभराव हो जाता है, जिससे न केवल आवागमन बाधित होता है, बल्कि मच्छरों के पनपने से बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। कॉलोनी में कुछ स्थानों पर पुरानी और जर्जर बिजली लाइनें आज भी उपयोग में हैं। हल्की सी आंधी या बारिश में बिजली घंटों गुल हो जाती है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं वाटर हेड टैंक के समय पर संचालन न होने के कारण कॉलोनी में पेयजल संकट गहराता जा रहा है। लोगों को मजबूरी में निजी बोरिंग या टैंकर के सहारे पानी की व्यवस्था करनी पड़ रही है। कॉलोनी के लोग जल निगम द्वारा ट्यूबवेल का निर्माण कराए जाने की मांग भी कर रहे है। आवारा कुत्...