मुजफ्फर नगर, जून 1 -- पुरानी घासमंडी मार्केट में करीब 300 दुकानें हैं, जिनसे प्रतिदिन 50 लाख रुपये से अधिक का कारोबार होता है। इस मार्केट से एक हजार से अधिक परिवारों की आजीविका चलती है। मार्केट में रोजाना हजारों लोग खरीदारी करने आते हैं। लेकिन रेहड़ी, सब्जी की दुकानों और टूटी सड़क के कारण जाम की समस्या बनी रहती है, जिससे कारोबार प्रभावित होता है। कारोबारी खाली पड़े सार्वजनिक स्थान पर पार्क बनवाने की मांग कर रहे हैं ताकि गंदगी और जलभराव से राहत मिल सके। शहर के पुरानी घासमंडी मार्केट 300 से अधिक दुकान होने के बाद भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हो रही है। दुकानों के सामने जगह-जगह लगने वाली रेहड़ी अवैध वाहनों के कारण दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है, जिस कारण दुकानदारों का कारोबार प्रभावित होता है। रुड़की रोड और जिला अस्पताल जाने के लिए मुख्य मार...