मुजफ्फर नगर, सितम्बर 13 -- शहर से अंकित विहार कॉलोनी के लोग आज भी बुनियादी सुविधाओं के अभाव से जूझ रहे हैं। क्षेत्र की आबादी लगातार बढ़ रही है, लेकिन पेयजल, सड़क, सीवर और पथप्रकाश जैसी जरूरी व्यवस्थाओं का अभाव यहाँ के निवासियों के लिए गंभीर परेशानी बना हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कॉलोनी में न तो नियमित पानी की आपूर्ति हो रही है और न ही सीवर की उचित व्यवस्था है, जिस कारण बरसात के दिनों में सड़कों पर पानी भर जाता है जिससे आवागमन कठिन हो जाता है। वहीं, गली-मोहल्लों की टूटी सड़कें और स्ट्रीट लाइटों की कमी से रात के समय दुर्घटनाओं और असामाजिक गतिविधियों का खतरा बना रहता है। कॉलोनी के लोगों का आरोप है कि कई बार नगरपालिका और जनप्रतिनिधियों को शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। सफाई कर्मचारियों की कमी के कारण सड़क किनार...