मुजफ्फर नगर, नवम्बर 18 -- पुरा महादेव जाने वाले कांवड मार्ग के चौडीकरण को लेकर संघर्ष समिति के लोग संघर्ष तो कर रहे है लेकिन नतीजा निकलता नजर रही आ रहा है। उत्तर प्रदेश से लेकर दिल्ली तक समस्यां को लेकर मंत्री नेताओं को अवगत कराया, आश्वासन तो मिला लेकिन समाधान ही नही हो पाया। करीब चालीस से पचास किलोमीटर तक बने इस मार्ग से शिव के भक्तों के अलावा तीस से अधिक गांव के हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना पड रहा है। गन्ने की पेराई सत्र के दौरान अगर इस मार्ग पर गन्ने से भरी एक भी ट्राली सामने से आ जाती है तो उसके पीछे चलने वाले लोगों को कई किलोमीटर तक उसके पीछे ही चलना पडता है। इस दौरान अगर कोई एंबुलैंस आ जाती है तो उसके सामने बडी समस्यां हो जाती है। अगर किसी को अपने वाहन को वापस मोडना पड जाएं तो नही कर पाता है। समस्या के समाधान को लेकर केन्द्...