मुजफ्फर नगर, जून 9 -- शहर में करीब 20 से ज्यादा छोटे-बड़े नर्सरी संचालक चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। इन नर्सरी में करीब 500 लोग काम कर रहे है। नर्सरी संचालक सब्सिडी और पौधों की सरकारी खरीद की मांग कर रहे हैं। हाल के वर्षों में हरियाली और पौधरोपण के प्रति लोग जागरूक हुए हैं। इस कारण पौधों की डिमांड बढ़ी है। लेकिन, नर्सरी संचालकों का कहना है कि प्रशासन उनकी नर्सरी से पौधों की खरीद के साथ ही भुगतान की व्यवस्था करें और उन्हें सब्सिडी और आधुनिक तकनीक की जानकारी मिले। हर साल के पौधरोपण अभियान में उन्हें भी शामिल किया जाए तो उनके कारोबार में भी हरियाली आ सकती है। -------- रुड़की रोड पर 'हिन्दुस्तान के साथ बातचीत में नर्सरी संचालकों ने अपनी समस्याएं साझा कीं। राम नर्सरी के संचालक ने बताया कि शहर में करीब 20 से ज्यादा छोटी-बड़ी नर्सरी हैं, जिनके...