मुजफ्फर नगर, नवम्बर 29 -- खतौली नगर में अगर किसी की मौत हो जाती है तो उसके अंतिम संस्कार के लिए मोक्षधाम पहुंचना लोगों की बड़ी समस्या है। 20 मिनट की इस अंतिम यात्रा के लिए एक घंटे से अधिक का समय लगता है। मोक्षधाम पहुंचने के लिए नगर के लोग कई बार रेलवे लाइन के नीचे से अंडर पास की मांग कर चुके हैं लेकिन 12 सालों में इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। लखनाउ से लेकर दिल्ली तक अण्डर पास की मांग को लेकर नगर के लोग चक्कर काट चुके है। धरना प्रदर्शन भी किया लेकिन कोई समाधान नहीं हो पाया। लोगों का कहना है कि झारखंड महादेवायल से मोक्षधाम जाने के लिए अगर अण्डर पास बन जाए तो उससे नगर के लोगों के साथ-साथ स्कूल में पढने वाले छात्र-छात्राओं को भी लाभ मिलेगा। जो छात्र छुट्टी के बाद लाइन पार कर दूसरी ओर जाते है वो अण्डर पास के नीचे से निकलेगें ओर हादसे क...