भागलपुर, मई 26 -- भारत के ग्राम और शहरी क्षेत्रों के विकास की दिशा में सरकारें निरंतर प्रयासरत हैं, लेकिन आज भी कई स्थान ऐसे हैं जो बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। मुंगेर नगर निगम के वार्ड संख्या 41 में स्थित बेलवा घाट और कर्बला क्षेत्र इसका जीवंत उदाहरण हैं, जहां की लगभग 15,000 आबादी आज भी जल, बिजली, सफाई, और सुरक्षा जैसी बुनियादी आवश्यकताओं के लिए संघर्ष कर रही है। इस क्षेत्र के लोगों के साथ बेलवा घाट में हिन्दुस्तान संवाददाता द्वारा किए गए संवाद में कई समस्याएं एवं जन आकांक्षाएं उजागर हुईं। यह आलेख उन्हीं समस्याओं और जन आकांक्षाओं की अभिव्यक्ति है। 15 हजार आबादी है बेलवा घाट एवं कर्बला क्षेत्र की 05 हजार है मतदाताओं की संख्या बेलवा घाट-कर्बला में 14 सौ घरों में नहीं पहुंचा है योजना का पानी 50 स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हैं इस इलाके में ब...