भागलपुर, सितम्बर 27 -- -प्रस्तुति: गौरव कुमार मिश्रा हवेली खड़गपुर प्रखंड के तेलियाडीह पंचायत अंतर्गत संग्रामपुर गांव स्थित जवायत मुसहरी की स्थिति बेहद दयनीय है। लगभग 35 वर्ष पुराने जर्जर पुअर हाउस अब टूटकर गिरने लगे हैं, जिससे लोग तंबू और झोपड़ियों में रहने को मजबूर हैं। सार्वजनिक शौचालय और सरकारी चापाकल लंबे समय से बंद पड़े हैं, जिससे खासकर महिलाओं और बच्चों को पानी की भारी समस्या झेलनी पड़ रही है। आंगनबाड़ी भवन का अभाव है और विद्यालय तक जाने के लिए पक्की सड़क भी नहीं है। बरसात के दिनों में सड़क एवं जल निकासी की व्यवस्था न होने से स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। मुंगेर जिले के हवेली खरगपुर प्रखंड अंतर्गत तेलियाडीह पंचायत में स्थित संग्रामपुर गांव का जवायद मुसहरी आज भी बुनियादी सुविधाओं के अभाव में नारकीय जीवन जीने को विवश है। यहां करीब 3...