भागलपुर, अप्रैल 14 -- सरकार के प्रयास के बावजूद मुंगेर जिले के बरियारपुर प्रखंड अंतर्गत रतनपुर पंचायत के उम्भीवनवर्षा गांव सहित जिले के अन्य आदिवासी बस्तियों की स्थिति बदतर है। उम्भीवनवर्षा सहित अधिकांश बस्तियों के आदिवासी समुदाय आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। जिले के विभिन्न प्रखंडों में हम आदिवासियों की जनसंख्या लगभग 50000 है। लगभग 2000 परिवार हैं। आदिवासी समुदाय गरीबी, अशिक्षा से जूझ रहे हैं। भूमि, स्वास्थ्य सेवा और रोजगार की कमी गंभीर समस्या है। रोजगार की कमी के कारण इनकी आर्थिक स्थिति खराब है। संवाद के दौरान आदिवासी समाज के लोगों ने अपनी समस्या बताई। 02 हजार से अधिक आदिवासी परिवार रहते हैं जिले के विभिन्न प्रखंडों में 02 सौ घर हैं उम्भीवनवर्षा गांव में, यहां की जनसंख्या लगभग 1000 है 01 सौ आदिवासी परिवार भूमिहीन हैं उम्भीवनवर्षा ...