भागलपुर, मई 27 -- मुंगेर नगर निगम क्षेत्र में स्थित मकसुसपुर मोहल्ला की आबादी लगभग 16,000 है। यह आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। लगभग 7,000 मतदाताओं वाला यह मोहल्ला कई दशकों से विकास की प्रतीक्षा कर रहा है। सड़क, नाला, जलापूर्ति, सिवरेज और गैस कनेक्शन जैसी बुनियादी सेवाएं यहां या तो अधूरी हैं या पूरी तरह अनुपलब्ध हैं। ऐसे में, वर्षों से अनदेखी झेल रहे इस मोहल्ले की स्थिति दिन-ब-दिन और भी गंभीर होती जा रही है। कोई इसके विकास को लेकर आगे नहीं आ रहा। हिन्दुस्तान के साथ संवाद के दौरान यहां के लोगों ने अपनी परेशानी बताई। साथ ही इसे दूर करने की नगर प्रशासन से मांग की। 16 हजार है मकसुसपुर मोहल्ले की आबादी 07 हाजार है यहां मतदाताओं कि संख्या 20 सालों से सड़कों का पुनर्निर्माण नहीं संवाद में लोगों ने बताया कि मकसुसपुर मोहल्ले की सबसे बड़ी समस्य...