भागलपुर, अप्रैल 17 -- मुंगेर जिले में होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति का व्यापक प्रभाव रहा है। प्रतिदिन लगभग 4000 मरीज होम्योपैथिक चिकित्सकों से इलाज के लिए संपर्क करते हैं। प्रतिदिन लगभग 2.5 लाख रुपये की दवा का कारोबार होता है। जिले में 1500 से अधिक पंजीकृत होम्योपैथ चिकित्सक कार्यरत हैं। इसके बावजूद यह चिकित्सा पद्धति अनेक चुनौतियों से जूझ रही है। होम्योपैथिक चिकित्सकों की स्थिति को लेकर मुंगेर स्थित होम्योपैथिक कॉलेज में चिकित्सकों के साथ संवाद किया गया। उन्होंने अपनी समस्याओं पर खुलकर चर्चा की। 15 सौ से अधिक होम्योपैथिक चिकित्सक हैं जिले के विभिन्न प्रखंडों में 04 हजार मरीज रोज कराते हैं जिले में होम्योपैथिक चिकित्सा से इलाज 02 लाख 50 हजार रुपये का जिले में प्रतिदिन होता है दवा का कारोबार होम्योपैथी चिकित्सकों ने संवाद के दौरान कहा कि होम्...