भागलपुर, मई 3 -- अंग्रेजों के शासनकाल में लगभग 150 वर्ष पूर्व कुछ दुकानों के साथ स्थापित हवेली खड़गपुर का बाजार, न केवल स्थानीय व्यापार का केंद्र है, बल्कि आसपास के 100 से अधिक गांवों की जीवनरेखा भी है। आज 6 किलोमीटर के दायरे में फैला एक विशाल व्यापारिक केंद्र बन चुका है। इसके बावजूद यह आज बदहाल व्यवस्था और प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार है। प्रतिदिन लगभग 10,000 लोग इस बाजार का रुख करते हैं और लगभग 2,000 व्यवसायी प्रतिदिन लगभग 5 करोड़ रुपए का व्यापार करते हैं। फिर भी व्यापारियों और ग्राहकों को बुनियादी सुविधाओं के अभाव में गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। 06 किलोमीटर के दायरे में फैले खड़गपुर बाजार में हैं दो हजार व्यापारी 01 सौ गांवों के 10 हजार लोग विभिन्न कार्यों से आते हैं इस बाजार में 05 करोड़ रुपए से अधिक का व्यापार होता है बाजा...