भागलपुर, जुलाई 31 -- प्रस्तुति: गौरव कुमार मिश्रा जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र में करीब 800 बेघर परिवार, जो अधिकांशतः पुराने रेलकर्मियों के वंशज हैं, दशकों से रेलवे की जमीन पर झुग्गी-झोपड़ियों में रह रहे हैं। बुनियादी सुविधाओं से वंचित ये लोग प्रधानमंत्री आवास योजना, बिजली, पानी, स्वास्थ्य व सफाई जैसी सेवाओं के लिए अब भी संघर्ष कर रहे हैं। 2020 के सर्वे और सरकारी आश्वासनों के बावजूद अबतक पक्का मकान नहीं मिला है। हाल ही में रेलवे की ओर से बेदखली नोटिस जारी होने पर महिलाओं ने आंदोलन छेड़ दिया है, जो जारी है। प्रशासन की उदासीनता से जनाक्रोश बढ़ रहा है। जमालपुर नगर परिषद के अंतर्गत 36 वार्डों में फैली लगभग 15 मलीन बस्तियों में रह रहे करीब 800 परिवार आज भी झुग्गी-झोपड़ियों में नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। चार हजार की आबादी में से 2800 से अधिक म...