भागलपुर, सितम्बर 24 -- -प्रस्तुति: गौरव कुमार मिश्रा धरहरा प्रखंड के नक्सल प्रभावित बंगलवा पंचायत के वार्ड -7 (छिलका टोला) और वार्ड -14 (आदिवासी टोला) की लगभग 2500 आबादी आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। ग्रामीणों के अनुसार अबतक आवास योजना का लाभ नहीं मिला, सामुदायिक भवन का निर्माण अधूरा है और नल-जल योजना केवल कागजों में सीमित है। न सड़क की समुचित व्यवस्था है, न नाले का निर्माण और न ही नियमित सफाई होती है। कचरा प्रबंधन की कोई ठोस व्यवस्था नहीं होने से गंदगी फैल रही है और लोग संक्रमण के खतरे में जीने को विवश हैं। इन समस्याओं को लेकर ग्रामीण कई बार पंचायत और प्रखंड स्तर पर गुहार लगा चुके हैं। लगभग 1200 मतदाताओं वाला यह क्षेत्र बुनियादी सुविधाओं से कोसों दूर है। सरकारी योजनाओं के बड़े-बड़े दावे कागजों पर भले ही पूरे होते दिखते हों, लेकिन ...