भागलपुर, दिसम्बर 5 -- - प्रस्तुति : गौरव कुमार मिश्रा संग्रामपुर नगर पंचायत के वार्ड -7, पछियारी टोला की करीब चार हजार आबादी आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। मोहल्ले में ज्यादातर घर कच्चे हैं, नल-जल योजना की विफलता से लोग पेयजल संकट झेल रहे हैं। बरसात के दिनों में जलजमाव और गंदगी से स्थिति और विकट हो जाती है। सड़क और नाला निर्माण कार्य वर्षों से अधर में लटका है, जिससे आवागमन कठिन बना हुआ है। सफाई की अनियमितता व कमजोर रोशनी व्यवस्था से रात में राह चलना भी मुश्किल हो जाता है। वार्ड में स्ट्रीट लाइट कई जगह खराब है, वहीं कचरा उठाव समय पर नहीं होता। गंदे नाले और रास्तों पर फैली गंदगी से बच्चों और बुजुर्गों का स्वास्थ्य खतरे में है। वार्डवासियों ने मांग की कि नगर पंचायत जल्द सड़क, नाला और पेयजल की ठोस व्यवस्था सुनिश्चित करे ताकि बुनियादी सु...