भागलपुर, अगस्त 18 -- प्रस्तुति: गौरव कुमार मिश्रा असरगंज प्रखंड के चौरगांव पंचायत अंतर्गत श्रीनगर यादव वार्ड -1 की करीब 2000 आबादी आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। नल-जल योजना, सड़क, नाला, बिजली, सफाई, शिक्षा, खेल और स्वास्थ्य जैसी योजनाएं या तो अधूरी हैं या बिल्कुल लागू नहीं हुईं। बाढ़ के समय राहत और मुआवजा न मिलना, बच्चों एवं युवाओं के लिए लाइब्रेरी और खेल मैदान का अभाव, पशुपालकों के लिए स्वास्थ्य केंद्र न होना तथा आंगनबाड़ी में पोषण आहार की अनियमितता यहां की प्रमुख समस्याएं हैं। अधूरे विकास कार्य और प्रशासनिक लापरवाही ने ग्रामीणों का जीवन कठिन बना दिया है। वर्षों से यहां की समस्याएं जस-की-तस बनी हुई हैं और सरकारी योजनाओं का लाभ अधिकांश घरों तक नहीं पहुंच पाया है। ग्रामीणों का कहना है कि यहां विकास कार्य केवल कागजों पर दिखाए जाते है...