भागलपुर, अगस्त 1 -- प्रस्तुति: गौरव कुमार मिश्रा गंगटा मोड़, मुंगेर और जमुई जिले की सीमा पर बसा एक व्यस्त और समृद्ध व्यापारिक केंद्र है, जो प्रतिदिन लाखों की आर्थिक गतिविधियों का गवाह बनता है। लेकिन सुविधाओं की भारी कमी इस केंद्र की संभावनाओं पर ग्रहण बनकर छाई हुई है। संकरी सड़कें, जलजमाव, बिजली संकट, सुरक्षा अव्यवस्था और स्वच्छता की कमी ने व्यापारियों और ग्राहकों दोनों को परेशान कर रखा है। मुंगेर और जमुई जिले की सीमा पर स्थित गंगटा मोड़ एक प्रमुख व्यापारिक केंद्र है, जहां प्रतिदिन 100 से अधिक दुकानों से लगभग एक करोड़ रुपये का कारोबार होता है। दूर-दराज से हजारों ग्राहक यहां खरीदारी के लिए आते हैं। खासतौर पर यहां का प्रसिद्ध पेड़ा लोगों को आकर्षित करता है, जो प्रतिदिन लगभग 70 मन दूध से तैयार किया जाता है। इसके बावजूद यह क्षेत्र बुनियादी सु...