भागलपुर, मई 30 -- खलासी मोहल्ला, जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र का एक घना बसा इलाका है जिसकी आबादी लगभग 15,000 है। यहां के नागरिक वर्षों से मूलभूत सुविधाओं के अभाव से जूझ रहे हैं। जल-निकासी, स्वास्थ्य सेवाएं, स्वच्छता, सड़क और विद्युत जैसे बुनियादी ढांचे की हालत दयनीय है। मोहल्ले में निवासियों के साथ हुए संवाद से यह स्पष्ट हुआ कि नगर प्रशासन की उपेक्षा के कारण यह क्षेत्र विकास की मुख्यधारा से कोसों दूर है। स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी है। सभी घरों में पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पाई है। सफाई की व्यवस्था ठीक नहीं है। संवाद के दौरान खलासी मोहल्ले के लोगों ने अपनी परेशानी बताई। 15 हजार है खलासी मोहल्ला की आबादी 65 सौ मतदाता रहते हैं मोहल्ले में लगभग 03 सौ की एलईडी लाइट खराब पड़ी है 05 सौ घरों में नहीं पहुंचा नल का जल संवाद में लोगों ने बताया कि, खलासी मोह...