भागलपुर, अप्रैल 29 -- 1862 ई. में जमालपुर रेल कारखाना की स्थापना के साथ ही जमालपुर के सदर बाजार का विकास प्रारंभ हुआ था। यह बाजार आज लगभग 2500 दुकानों का केंद्र बन चुका है। यहां प्रतिदिन लगभग 15000 लोग बाजार करने आते हैं और प्रतिदिन लगभग 3 करोड़ रुपए का व्यापार होता है। परंतु, आज तक बाजार के विकास के साथ आवश्यक सुविधाओं का समुचित विकास नहीं हो पाया है। ऐसे में, यहां के व्यवसायी कई समस्याओं एवं असुविधाओं का सामना कर रहे हैं। उनकी समस्याओं एवं असुविधाओं को लेकर सदर बाजार में ही उनके साथ हिन्दुस्तान द्वारा बोले मुंगेर अभियान के तहत संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें उन्होंने खुलकर अपनी समस्याएं बताईं। 25 हजार दुकानें हैं जमालपुर सदर बाजार में 15 हजार लोग यहां प्रतिदिन खरीदारी करने आते हैं 03 करोड़ का बाजार में प्रतिदिन होता है व्यापार ज...