भागलपुर, अप्रैल 12 -- दूसरों के जीवन में ज्ञान का दीपक जलाने वाला तथा सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन का पथ प्रदर्शक, मुंगेर विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में कार्यरत प्राध्यापक आज स्वयं समस्याओं से बेजार हैं। इन प्राध्यापकों को पिछले कई महीनों से वेतन नहीं मिला है। इसके अतिरिक्त उनके साथ अन्य की समस्याएं भी हैं। वे अपनी मांग को लेकर कुलपति से लेकर कुलाधिपति तक ज्ञापन दे चुके हैं। किंतु, अभी तक उनकी समस्याओं का हल नहीं निकल सका है। ऐसे में पिछले दिनों उन्होंने अपनी मांगों को लेकर एकदिवसीय धरना भी दिया था और कुलाधिपति के नाम कुलपति को ज्ञापन दिया था। अपनी समस्याओं को लेकर उन्होंने कुलपति को भी ज्ञापन दिया है। लेकिन, उनकी समस्याओं का हल होता नहीं दिख रहा है। हिन्दुस्तान के साथ संवाद के दौरान उन्होंने अपनी समस्याएं बताईं। 17 अंगीभूत कॉलेज हैं म...