भागलपुर, जुलाई 11 -- प्रस्तुति: नवीन कुमार झा/अमरेंद्र कुमार मुंगेर नगर निगम के वार्ड नंबर 32 लल्लू पोखर मुहल्ला में समस्याओं का अंबार है। यहां की सबसे बड़ी समस्या लोगों के घरों तक समय से पानी ना पहुंचना है। वहीं पानी निकासी के लिए सीवरेज का कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ। पीएम आवास का लाभ लेने के लिए तमाम लोग आस लगाएं बैठें हैं। आश्चर्य की बात तो यह है कि इस मोहल्ले में अब भी दर्जनों लोग शौचालय से वंचित है। मोहल्ले के अंदर सड़क की स्थिति भी दयनीय है। बारिश के दिनों में सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है। नाला जाम हो जाता है और नालियां चोक हो जाती हैं। राशन कार्ड के लिए तमाम गरीब आस लगाए हैं। शहरी इलाके में रहते हैं लेकिन समस्याएं गांव से भी बदतर हैं। सड़क, पानी और बिजली जैसी मूलभूत जरूरतें पूरी नहीं की जा रही हैं। बरसात के दिनों में जलनिकासी बड़...