भागलपुर, सितम्बर 19 -- प्रस्तुति: गौरव कुमार मिश्रा धरहरा प्रखंड के माताडीह पंचायत अंतर्गत आदिवासी बस्ती बरमनी (वार्ड 13) की लगभग 1500 आबादी आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। गांव में नल-जल योजना अधूरी है, नाला और सड़क निर्माण कार्य भी ठप पड़ा हुआ है। कई परिवारों के पास अब तक सरकारी आवास और शौचालय की सुविधा उपलब्ध नहीं है, जिससे उनकी जीवनशैली पर सीधा असर पड़ता है। ग्रामीणों की सबसे बड़ी समस्या शिक्षा है, क्योंकि गांव में विद्यालय तक नहीं है। इसके चलते बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। साथ ही आधार कार्ड और राशन कार्ड न बनने से अधिकांश लोग सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं। इससे गरीब परिवारों की स्थिति और अधिक बदतर हो गई है। बेरोजगारी भी यहां की प्रमुख समस्या है। मुंगेर जिले के धरहरा प्रखंड के माताडीह पंचायत के वार्ड संख्या-13, आ...