भागलपुर, फरवरी 21 -- 8 फरवरी 1862 में मुंगेर के जमालपुर में स्थापित विश्व प्रसिद्ध रेलवे वर्कशॉप केवल भारत ही नहीं, बल्कि संपूर्ण एशिया का सबसे पुराना और सबसे बड़ा रेलवे वर्कशॉप रहा है। इस वर्कशॉप ने मुंगेर के लोगों को रोजगार प्रदान करने और यहां की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। किंतु, वर्तमान में यह वर्कशॉप धीरे-धीरे सिमटता जा रहा है। कभी यहां लगभग 22,000 कर्मचारी कार्यरत थे। अब इनकी संख्या, वर्तमान में सृजित पदों 8000 के विरुद्ध घटकर लगभग 7,000 रह गई है। कभी रेलवे का उद्देश्य लोक सेवा था, लेकिन अब यह लाभ कमाने पर केंद्रित हो गया है। ऐसी स्थिति में वर्कशॉप में कार्यरत कर्मचारी कई कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। 22 हजार कर्मी काम करते थे 1862 में स्थापित जमालपुर रेल वर्कशॉप में 08 हजार रह गई है वर्तमान में वर्क...