भागलपुर, दिसम्बर 18 -- - प्रस्तुति : गौरव कुमार मिश्रा मुंगेर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड -4 स्थित दलहट्टा मोहल्ले में बुनियादी सुविधाओं का अभाव लोगों की जिंदगी को लगातार प्रभावित कर रहा है। करीब 20 हजार की आबादी वाला यह क्षेत्र नल-जल योजना की विफलता, जलजमाव, कच्ची सड़कों, खराब सफाई व्यवस्था और अतिक्रमण की गंभीर समस्याओं से जूझ रहा है। मोहल्ले की कई गलियों में पाइपलाइन लीकेज से पानी घरों तक पहुंचने के बजाय सड़कों पर बह जाता है, जिससे कीचड़ और संक्रमण फैलता है। स्ट्रीट लाइट खराब है, फॉगिंग और सफाई ठप होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ा है। नगर निगम की भूमि पर अवैध निर्माण और अधूरी विकास योजनाएं प्रशासनिक उदासीनता को उजागर करती हैं। बड़ी आबादी और मतदाताओं की संख्या होने के बावजूद निगम की पहल सुस्त है, जिससे लोगों में निराशा और नाराजगी दोनों बढ़ रह...