भागलपुर, मार्च 19 -- बिहार राज्य के दफादार-चौकीदार ग्रामीण और कस्बाई सुरक्षा व्यवस्था की रीढ़ हैं। कानून-व्यवस्था बनाए रखने में इनका योगदान महत्वपूर्ण है, लेकिन लंबे समय से इन्हें उपेक्षित रखा गया है। ये कर्मचारी न केवल वित्तीय संकट से जूझ रहे हैं, बल्कि सेवा संबंधी लाभ भी समय पर नहीं मिल रहा है। इसी उपेक्षा के खिलाफ आवाज उठाने के लिए बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत, जिला इकाई मुंगेर ने 18 मार्च 2025 को एक दिवसीय धरना दिया। डॉ संत सिंह ने बताया कि राज्य में 29900 पद सृजित है, जिसमें 27000 चौकीदार हैं, 1000 वरीय दफादार और 1900 दफादार हैं। वरीय दफादार का कोई प्रमोशन नहीं हुआ है। रिक्त पदों पर अब तक कोई बहाली नहीं हुई है। 02 सौ दफादार-चौकीदार कार्यरत हैं जिले में 29 हजार 900 पद सृजित है राज्य भर में 34 वर्षों की सेवा के बाद भी एसीपी/एमएसीप...