भागलपुर, जनवरी 15 -- डाक बंगला मार्केट में करीब 70 दुकानें हैं, लेकिन अतिक्रमण ने पूरे परिसर को जकड़ लिया है। दुकानदारों के अनुसार दुकान संख्या-29 (रीता देवी) के आगे झोपड़ी बनाकर प्लास्टिक जलाया जाता है, जिससे वायु प्रदूषण के साथ मुख्य गेट अवरुद्ध हो रहा है। टोटो चालक भी मुख्य द्वार पर ही वाहन खड़ा कर देते हैं, जिससे ग्राहकों का प्रवेश मुश्किल हो जाता है। खुले में छोड़े गए पशुओं के कारण बाजार में मल-मूत्र और गंदगी फैली रहती है। दुकानदारों ने बताया कि, करीब 70 दुकानों वाले इस बाजार से जहां बीते 10 वर्षों में लगभग 77 लाख रुपये का किराया (40 दुकानों से) वसूला जा चुका है, वहीं वर्तमान में 36 दुकानों से करीब 20,400 रुपये प्रतिमाह का राजस्व प्राप्त हो रहा है। इसके बावजूद बाजार में न तो पर्याप्त रोशनी है, न सफाई की स्थायी व्यवस्था और न ही सुरक्ष...