भागलपुर, सितम्बर 7 -- प्रस्तुति: गौरव कुमार मिश्रा धरहरा प्रखंड के बाहाचौकी पंचायत के वार्ड - 2 और 3 की लगभग 1500 की आबादी आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। शिक्षा, आंगनबाड़ी, पंचायत भवन, नल-जल योजना और शौचालय जैसी सरकारी योजनाएं यहां नाकाम साबित हुई हैं। इस क्षेत्र के अधिकांश महादलित परिवारों के पास न तो जमीन है, न आवास और न ही राशन कार्ड। गरीबी और बेरोजगारी की वजह से लोगों का जीवन बेहद कठिन हो गया है। रोजगार के साधनों की कमी ने युवाओं को पलायन के लिए मजबूर कर दिया है। वहीं, सफाई व्यवस्था ठप होने से गांव का वातावरण भी प्रभावित है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आजादी के दशकों बाद भी वे विकास की मुख्यधारा से अलग-थलग पड़े हैं। सात सौ मतदाताओं वाले इस क्षेत्र में विकास की बुनियादी सुविधाओं का अभाव साफ दिखाई देता है। आजादी के दशकों बाद भी वे...