पूर्णिया, अगस्त 8 -- प्रस्तुति: रणजीत कुमार ठाकुर/गौरव कुमार मिश्रा जमालपुर प्रखंड के रामनगर पंचायत स्थित भागीचक मोहल्ला (वार्ड संख्या-4 और 5) बुनियादी सुविधाओं के घोर अभाव से जूझ रहा है। सात हजार की आबादी वाले इस क्षेत्र में जर्जर सड़कें, जलजमाव, क्षतिग्रस्त नाला, नल-जल योजना की विफलता, खुले में शौच और बिजली की समस्या आम है। विकास के नाम पर केवल घोषणाएं हुईं। सफिया सराय से आशिकपुर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की हालत बेहद खराब है। गड्ढों से भरे इस रास्ते पर रोजाना दुर्घटनाएं होती हैं। वहीं, नाला निर्माण नहीं होने और जल निकासी की व्यवस्था ध्वस्त होने से बरसात में पानी घरों तक घुस जाता है। बांध के क्षतिग्रस्त हिस्से से होकर पूरे जमालपुर का पानी इसी इलाके से बहता है, जिससे वार्ड संख्या-4 और 5 जलजमाव से बुरी तरह प्रभावित होते हैं। कई गलियों में...