भागलपुर, मई 19 -- लगभग एक किमी क्षेत्र में फैले तारापुर बाजार में फुटकर दुकानदार हर सुबह उम्मीदों के साथ सजे ठेले लगाते हैं और हर शाम प्रशासनिक कार्रवाई के भय से उनके सपने उजड़ जाते हैं। प्रतिदिन लगभग 5 लाख रुपये से अधिक का कारोबार करते हैं। लेकिन इसके असली किरदार, यहां के करीब 200 फुटपाथी दुकानदार, आज अस्थिरता और असुरक्षा के साए में जी रहे हैं। इनके लिए ना कोई पक्की छत और ना इनका स्थायी ठिकाना है। फिर भी हर मौसम में अपने जीविकोपार्जन के लिए संघर्षरत ये दुकानदार, प्रशासन से बस एक गुजारिश कर रहे हैं, हमें भी जीने का हक दीजिए। ये अपनी समस्याओं के समाधान की उम्मीद लगाए प्रतिदिन घर से निकलकर जीवन संघर्ष में उलझ जाते हैं। इन्हें कोई देखने वाला नहीं है। हिन्दुस्तान के साथ संवाद के दौरान तारापुर बाजार फुटपाथी दुकानदारों ने अपनी समस्या बताई। 01 क...