भागलपुर, अगस्त 3 -- प्रस्तुति: गौरव मिश्रा/ रंजीत कुमार ठाकुर मुंगेर जिले के संग्रामपुर प्रखंड स्थित ददरिजाला गांव प्रशासनिक उपेक्षा का जीता-जागता उदाहरण बन गया है। लगभग 10,000 की आबादी और 3,500 मतदाताओं वाला यह गांव पंचायत का सबसे बड़ा गांव होते हुए भी अबतक बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। सड़क, नाला, पेयजल, रोशनी और सफाई जैसी बुनियादी जरूरतें पूरी नहीं हो सकी हैं। हिन्दुस्तान के साथ संवाद के दौरान स्थानीय लोगों ने जनप्रतिनिधि और प्रशासन से समस्या समाधान की मांग की। जिससे लोगों के जीवन से परेशानियां दूर हो सकेेे और वे बेहतर जीवन जी सकें। गांव के प्रमुख पीपल चौक के पास स्थित सामुदायिक भवन पूरी तरह जर्जर है, लेकिन उसी खतरनाक भवन में आंगनबाड़ी केंद्र चलाया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह किसी बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहा है। वहीं वा...