भागलपुर, मई 31 -- दिलावरपुर बाड़ा और कमेला रोड मोहल्ला मुंगेर नगर निगम के दो ऐसे शहरी क्षेत्र हैं। यहां की जनसंख्या लगभग 30000 और मतदाताओं की संख्या लगभग 8339 है। बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी ने यहां के निवासियों का जीवन कठिन बना दिया है। नाला, सड़क, सीवरेज, पानी एवं प्राथमिक विद्यालय जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की अनदेखी हुई है। बरसात में जल जमाव की समस्या ने निवासियों को नारकीय जीवन जीने को मजबूर कर दिया है। यहां के निवासियों की समस्याओं को लेकर उनके साथ हिन्दुस्तान संवाददाता द्वारा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें लोगों ने उक्त दोनों मोहल्लों की समस्याओं को सामने रखा। 30 हजार है दिलावरपुर बाड़ा एवं कमेला रोड की जनसंख्या 08 हजार 339 है यहां रहने वाले मतदाताओं की संख्या 70 वर्षों से नहीं हुई है मोहल्ले के नालों की मरम्मत लोगों ने संवा...