भागलपुर, अगस्त 5 -- प्रस्तुति: गौरव कुमार मिश्रा जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र के बड़ी दौलतपुर वार्ड -1 की लगभग 11,000 की आबादी आज भी बुनियादी सुविधाओं के अभाव में जी रही है। सड़क, नाला, जलापूर्ति, बिजली, सफाई, सुरक्षा और खेलकूद जैसी सुविधाएं या तो हैं ही नहीं या बेहद खराब स्थिति में हैं। गंदगी, जलजमाव, मच्छरों का प्रकोप और खराब पड़ी एलईडी लाइटें आम समस्या बन चुकी हैं। राशन वितरण में अनियमितता और नल-जल योजना की विफलता ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है। बच्चों के लिए पार्क और सुरक्षा के लिए सीसीटीवी तक नहीं हैं। विडंबना यह है कि वर्षों से उपेक्षित इस वार्ड की समस्याओं पर नगर परिषद और जनप्रतिनिधियों ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया। बड़ी दौलतपुर वार्ड -1 की हालत वर्षों से बदतर बनी हुई है। लगभग 11,000 की आबादी और 5,500 से अधिक मतदाताओं वाला यह वा...