भागलपुर, मई 28 -- मुंगेर के जमालपुर प्रखंड अंतर्गत रामनगर पंचायत में स्थित भागीचक, लगभग 12,000 की जनसंख्या और 4,500 मतदाताओं वाला एक महत्वपूर्ण एवं बड़ा गांव है। इस गांव में विकास की अनेक योजनाएं संचालित तो की गई हैं, लेकिन उनकी आज स्थिति दयनीय है। आधारभूत संरचना, स्वच्छता, जल आपूर्ति, शिक्षा, स्वास्थ्य तथा रोशनी जैसी आवश्यक सेवाएं या तो अधूरी हैं या लापरवाही की भेंट चढ़ चुकी हैं। इन समस्याओं को लेकर हिन्दुस्तान संवाददाता ने ग्रामीणों के साथ संवाद किया, जिसमें उन्होंने अपनी परेशानी बताई। 12 हजार है रामनगर के भागीचक गांव की आबादी 45 सौ मतदाता हैं गांव में, सुविधाओं की है दरकार 20 परिवारों के 100 सदस्य रहते हैं जर्जर भवन में संवाद के दौरान लोगों ने लोगों ने बताया कि भागीचक की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक बुनियादी ढांचे की जर्जर स्थिति है। ग...