भागलपुर, सितम्बर 12 -- प्रस्तुति : नवीन कुमार झा मुंगेर जिले के जमालपुर प्रखंड अंतर्गत बांक पंचायत के लोगों के समक्ष कई समस्याएं बनी हुई हैं, जिनसे वे परेशान हैं। बांक पंचायत कभी मुंगेर विधानसभा में था, अब जमालपुर विधानसभा में शामिल है। ग्रामीणों की मांग है कि बांक पंचायत प्रखंड के बीचोंबीच स्थित है, इसलिए यहां प्रखंड कार्यालय बनना चाहिए। इसके लिए जमीन भी उपलब्ध है। साथ ही पंचायत के अंदर बस अड्डा बनाए जाने की सख्त जरूरत है, क्योंकि बांक हाईवे तीन बटिया पर बड़ी गाड़ियों के ठहरने से जाम की स्थिति बन जाती है। बांक पंचायत में विकास के कार्य जरूर हुए हैं, लेकिन सोलर स्ट्रीट लाइट, स्वास्थ्य केंद्र, स्कूल भवन की कमी, कच्ची गलियों जैसी कई छोटी समस्याएं अभी भी बनी हैं। जमालपुर प्रखंड की बांक पंचायत के लोग वर्षों से विकास और सुविधाओं की उम्मीद में ...