भागलपुर, सितम्बर 10 -- प्रस्तुति: गौरव कुमार मिश्रा धरहरा प्रखंड अंतर्गत औड़ाबगीचा पंचायत के खोसालपुर गांव के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। यहां नाले और सड़क की बदहाली लोगों की सबसे बड़ी परेशानी है। बरसात के दिनों में कीचड़ और जलजमाव से हालात और बिगड़ जाते हैं। अधूरी नल-जल योजना ने पेयजल संकट को और गहरा दिया है, वहीं अधिकांश गरीब परिवारों को अबतक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला। स्वच्छता व्यवस्था की लापरवाही और आंगनबाड़ी केंद्र की उदासीनता बच्चों और महिलाओं की समस्याओं को बढ़ा रही है। ग्रामीण बताते हैं कि बिजली की आपूर्ति अनियमित है और कई जगहों पर लगी सोलर लाइट खराब पड़ी है। गांव में रोजगार के अवसर न होने से युवा बड़े पैमाने पर शहरों की ओर पलायन कर रहे हैं। गांव में नाले का निर्माण तो कराया गया है, लेकिन उसकी सफाई और कव...