भागलपुर, फरवरी 24 -- शहर की सड़कों पर दिन-रात ई-रिक्शा चलते हैं। करीब 7,000 ई-रिक्शा मुंगेर में स्थानीय परिवहन को मजबूत बना रहे हैं। जिले में टोटो चालकों के लिए पार्किंग, प्रशासनिक पहचान, सुरक्षा और आर्थिक स्थिरता की समस्याएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इनके लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है। संवाद के दौरान चालकों ने कहा यातायात की सुचारू व्यवस्था के लिए टोटो की कोडिंग अनिवार्य होनी चाहिए। इससे टोटो चालक और वाहन की सही जानकारी प्रशासन को उपलब्ध होगी। यह व्यवस्था आपराधिक घटनाओं को रोकने और चोरी हुए टोटो को खोजने में सहायक सिद्ध होगी। 07 हजार लगभग है जिले में टोटो की संख्या 10 रुपये वसूलता है मुंगेर नगर निगम प्रत्येक ई-रिक्शा से 20 से 30 रुपये तक कई जगहों पर पार्किंग के नाम पर हो रही वसूली शहर में कहीं भी जाना हो तो अब टोटो सर्वसुलभ साधन है...