पूर्णिया, अगस्त 4 -- प्रस्तुति: रणजीत कुमार ठाकुर/गौरव कुमार मिश्रा जमालपुर नगर परिषद रामपुर कॉलोनी वार्ड -10 की स्थिति विकास और बुनियादी सुविधाओं के लिहाज से बेहद चिंताजनक है। करीब छह हजार की आबादी और तीन हजार मतदाताओं वाला यह वार्ड सरकारी योजनाओं से अबतक वंचित है। यहां जल संकट, सफाई की बदहाली, जर्जर क्वार्टर, अतिक्रमण, बिजली की खराब व्यवस्था और चोरी की बढ़ती घटनाएं आम हो गई हैं। स्थानीय और रेलवे प्रशासन की उपेक्षा ने स्थिति और गंभीर बना दी है। कॉलोनी धीरे-धीरे मानव संकट क्षेत्र में तब्दील होती जा रही है। लोगों का कहना है कि वे नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। उन्होंने प्रशासन से समस्याओं के समाधान की मांग की। कॉलोनी में जल आपूर्ति की स्थिति अत्यंत खराब है। रेलवे द्वारा पानी की सप्लाई बंद कर दी गई है, जिससे लोगों को पीने के लिए बोतलबंद पान...