भागलपुर, सितम्बर 13 -- प्रस्तुति: गौरव कुमार मिश्रा मुंगेर के हसनगंज मोहल्ले के वार्ड-44 की लगभग 13 हजार की आबादी आज भी कई मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। यहां जर्जर सड़कें, टूटी-फूटी नाले, जलजमाव और खराब एलईडी लाइट आम समस्या बन गई है। नल-जल योजना और पीएम आवास से भी अधिकांश लोग वंचित हैं। साथ ही, जर्जर विद्यालय भवन और स्वास्थ्य केंद्र का अभाव स्थानीय नागरिकों के लिए बड़ी चिंता का विषय है। बरसों से प्रशासन की उपेक्षा में इस मोहल्ले के लोग अब राहत की उम्मीद लगाए हुए हैं। यहां रहने वाले लोगों ने बेहतर सड़क, स्वच्छ पानी, स्वास्थ्य सुविधाएं और शिक्षा संस्थानों की मांग की है, जिससे उनका जीवन सामान्य और सुरक्षित हो सके। लगभग सात हजार मतदाताओं वाले इस घने इलाके की तस्वीर बेहद जर्जर है। यहां के लोगों का कहना है कि यह वार्ड वर्षों से उपेक्षित है और सर...