भागलपुर, नवम्बर 23 -- - प्रस्तुति : गौरव कुमार मिश्रा मुंगेर नगर निगम क्षेत्र के हसनगंज मोहल्ले की करीब 15 हजार आबादी आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। अधूरी नल-जल और सीवरेज योजना के कारण लोगों को पेयजल व गंदे पानी की निकासी में भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। कई गलियों में सड़क और नालों का अभाव है, जबकि जहां सड़क है भी, वहां की हालत जर्जर हो चुकी है। मोहल्ले की एलईडी लाइटें अधिकतर खराब हैं जिससे रात में अंधेरा रहता है। खेल मैदान, स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक सुविधा का अभाव युवाओं और बुजुर्गों दोनों को प्रभावित कर रहा है। वहीं, अवैध खनन से क्षेत्र में प्रदूषण और पर्यावरण खतरे की आशंका बनी हुई है। हसनगंज मोहल्ले की आबादी लगभग 15 हजार और मतदाताओं की संख्या लगभग 6000 हैं। लेकिन, इतनी बड़ी जनसंख्या वाला यह वार्ड आज भी मूलभूत सुविधाओं से वं...