भागलपुर, जुलाई 18 -- प्रस्तुति: गौरव कुमार मिश्रा मुंगेर जिले के बरियारपुर प्रखंड अंतर्गत हरिणमार और डुमरिया टोला गांव में विकास का रथ नहीं घुमा। कुछ विकास जरूर हुए लेकिन ग्रामीणों के हिसाब से वह आधे अधूरे हैं। यहां के लोग आज भी बुनियादी सुविधा के अभाव में जीवन गुजार रहे हैं। लगभग 5,000 की आबादी और 1,500 मतदाताओं वाले इन गांवों में जलजमाव, जर्जर सड़कें, अधूरी नल-जल योजना, बदहाल स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा व्यवस्था का ठप होना, फूस के घरों को आवास योजना का लाभ न मिलना और बिजली की जर्जर स्थिति जैसी समस्याएं हैं। प्रशासनिक लापरवाही की वजह से इन गांवों में विकास का किरण नहीं पहुंच रही है। मुंबरियारपुर प्रखंड की हरिणमार पंचायत के हरिणमार एवं डुमरिया टोला गांव के लोग विकास से दूर है। आधे-अधूरे विकास जरुर हुए हैं लेकिन वह नाकाफी हैं। गांव के हालात यह ...