भागलपुर, जनवरी 7 -- -प्रस्तुति : गौरव कुमार मिश्रा संग्रामपुर नगर परिषद के वार्ड नंबर-5 (भवानीपुर) में लगभग 3,000 की आबादी और करीब 800 मतदाता रहते हैं, लेकिन यहां मूलभूत सुविधाओं की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। नल-जल, आवास, सड़क, शौचालय, जलनिकासी, स्वच्छता, रोशनी, पार्किंग और सामुदायिक ढांचे से जुड़ी समस्याएं वर्षों से जस की तस हैं। लगभग 200 घरों तक आज भी नल-जल का कनेक्शन नहीं पहुंच सका है, जबकि महज 40 घरों में ही नियमित जलापूर्ति हो रही है। वार्ड की महादलित बस्ती की स्थिति और भी दयनीय है, जहां पाइपलाइन तक नहीं बिछाई गई है। पानी की किल्लत के कारण यहां रोजाना तनावपूर्ण हालात रहते हैं, जो गर्मियों में विकराल रूप ले लेते हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भी लगभग 25 परिवार अब तक लाभ से वंचित हैं। मुख्य बाजार से सटे इस वार्ड में महिलाओं और पु...