भागलपुर, नवम्बर 18 -- -प्रस्तुति: गौरव कुमार मिश्रा धरहरा प्रखंड के ईटवा पंचायत के राजवाड़ा गांव की लगभग 3000 की आबादी बुनियादी सुविधाओं से अब भी वंचित है। नल-जल योजना, नाला-सड़क, आवास, शौचालय, शिक्षा और राशन जैसी समस्याओं ने ग्रामीणों का जीवन कठिन बना दिया है। सरकारी योजनाओं के बावजूद गांव तक विकास नहीं पहुंच पाया है। स्थिति इतनी खराब है कि आज भी लोगों को पीने का स्वच्छ पानी और ठीक सड़कें नसीब नहीं हैं। शिक्षा व्यवस्था कमजोर है और कई परिवार आवास योजना से वंचित हैं। अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है। प्रशासन यहां की बुनियादी जरूरतों पर तत्काल ध्यान दे, ताकि विकास की रोशनी राजवाड़ा तक पहुंच सके। धरहरा प्रखंड अंतर्गत ईटवा पंचायत के राजवाड़ा गांव (वार्ड नंबर- 2 और 3) में लगभग 900 मतदाता हैं। यहां ...