भागलपुर, जनवरी 21 -- - प्रस्तुति: गौरव कुमार मिश्रा/अमरेन्द्र कुमार झा बरियारपुर प्रखंड के खड़िया गांव की कुल आबादी लगभग 15 हजार और मतदाताओं की संख्या करीब 6,500 है। इसके बावजूद यह गांव एवं इसके आसपास का क्षेत्र आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। खड़िया ग्राम में बीते तीन वर्षों से अस्पताल का निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन अब तक यह पूरा नहीं हो पाया है। स्थानीय लोगों के अनुसार निर्माण कार्य का समय एग्रीमेंट की सीमा से आगे बढ़ चुका है, फिर भी अस्पताल शुरू नहीं हो सका है। ऐसे में, इलाज के लिए यहां के लोगों को बरियारपुर या मुंगेर भटकना पड़ता है। यही नहीं, इस क्षेत्र की सड़कों और संपर्क मार्गों की स्थिति भी चिंताजनक है। फरियाद राम के समीप से गुजरने वाला फॉल ऑन सड़क मार्ग कई गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ता है, लेकिन इसका समुचित पहुंच मार्ग न...